मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 (MPTET Exam 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. परीक्षा के लिए 14 से 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन मंगाए गए थे. जिसके बाद रविवार तक उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका दिया गया था. अब तक कुल 9,37,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा (MPTET Exam 2022) के लिए आवेदन किया है. जिसमें 2,80,000 आवेदक नए हैं. जबकि 6,57,000 आवेदन पिछले आवेदन प्रक्रिया के दौरान आए थे.
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के सरकारी स्कूलों में 5000 से अधिक प्राइमरी शिक्षक पदों पर भर्ती की जानी है. परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल, MPPEB द्वारा 5 मार्च से किया जाएगा. परीक्षा 5 मार्च को दो पाली में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली पाली सुबह 9:00 से 11:30 जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
MPTET Exam 2022: यह रहेंगे नियम
-परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा.
-लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इस आधार पर मेरिट तैयार कर फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
-परीक्षा के लिए 12वीं में 50 अंक के साथ डी एलएड, बीएड, एमएड अथवा समकक्ष डिग्री समेत कई स्पेशल डिग्रियां मांगी गई है. योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही भर्ती परीक्षा के लिए पात्र हैं.