Home अंतरराष्ट्रीय चीन कर रहा आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर की मदद ।

चीन कर रहा आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर की मदद ।

212
0

संयुक्त राष्ट्र संघ, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख और पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी सूची में डालने के अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन समर्थित प्रस्ताव पर तकनीकी रोक को पुन: तीन माह के लिए बढ़ा दिया है, चीन ने वीटो का उपयोग करते हुए फरवरी में अजहर को संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकी सूची में डालने के अमेरिकी कदम को अवरुद्ध कर दिया था, चीन के कदम उठाने की समय सीमा 2 अगस्त थी, यदि चीन द्वारा इस तकनीकी रोक को बढ़ाया नहीं होता तो अजहर को स्वत: ही संयुक्त राष्ट्र की आतंकियों की सूची में डाल दिया जाता, इससे पहले चीन ने कहा था कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी घोषित कराने के बारे में ‘वह समय आने पर फैसला’ करेगा. इस महीने के आखिर में इसकी समीक्षा होने की उम्मीद है, अमेरिका ने अजहर पर प्रतिबंध के लिए ब्रिटेन और फ्रांस के साथ संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव किया था, चीन ने इसे वीटो के माध्यम से रोक दिया था और उसके बाद एक बार फिर छह महीने के लिए तकनीकी रूप से रोक दिया, अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिशों के बाद अमेरिका यह प्रस्ताव लाया था, ज्ञात हो मसूद अजहर यूरोपियन देशों को भी गाहे-बगाहे आँखे दिखता रहता है, और पाकिस्तान की मदद से आतंक का खेल फ़ैलाने का प्रयास करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here