रायपुर, 03 अगस्त, छत्तीसगढ़ सरकार का प्रथम अनुपूरक बजट आज ध्वनिमत से पारित हो गया। इस विशेष अनुपूरक बजट में मनरेगा मजदूरों को टिफिन बॉक्स देने के लिए 20 करोड़ रूपए, प्रदेश के 11 शहरों में 50 बिस्तरों के एम.सी.एच. अस्पताल, छह जिलों में 100 बिस्तरों के एम.सी.एच. अस्पतालों के लिए 25 करोड़ रूपए, अम्बेडकर अस्पताल में नर्सों के 119 अतिरिक्त पदों के लिए 1.93 करोड़ रूपए एवं किसानों के सिंचाई पम्पों को बिजली का कनेक्शन देने 75 करोड़ रूपए का विशेष प्रावधान किया गया है| राज्य सरकार के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 का प्रथम अनुपूरक बजट आज यहां विधानसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, इसमें एक हजार 778 करोड़ रूपए का प्रावधान हैं, इसे मिलाकर राज्य सरकार के इस वित्तीय वर्ष के बजट का आकार बढ़कर 82 हजार 737 करोड़ रूपए हो गया है, प्रथम अनुपूरक में राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए कई प्रावधान किए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा लोक सुराज अभियान 2017 के दौरान मनरेगा श्रमिकों के लिए टिफिन बाक्स वितरण की योजना शुरू करने की घोषणा की थी। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन के लिए बजट उपयोगी है, इस वर्ष के प्रथम अनुपूरक में टैरिफ सब्सिडी मद में अनुदान के लिए 100 करोड़ रूपए और राज्य ऋण के ब्याज भुगतान के लिए 235 करोड़ रूपए की धनराशि निर्धारित की गई है।