Home राष्ट्रीय सोने की ईंट से पीयूष जैन पर टूटेगा एक और मुसीबत का...

सोने की ईंट से पीयूष जैन पर टूटेगा एक और मुसीबत का पहाड़, दुबई से जुड़े तार! जानें क्या है मामला

20
0

कालेधन के कुबेर’ के रूप में चर्चा में आए कानपुर (Kanpur IT Raid) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) पर एक और मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है. कानपुर (Kanpur News) और कन्नौज का मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain News) अब गोल्ड स्मगलिंग केस (Piyush jain gold smuggling Case) में फंसता दिख रहा है. पीयूष जैन के घर से बरामद सोने की ईंटों को लेकर एजेंसी को शक है कि इनकी तस्करी की गई है. जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI News) को शक है कि पीयूष जैन के घर से जो 23 किलो सोने की ईंट या बिस्किट बरामद हुए हैं, वे दुबई से आए हैं. इसलिए पीयूष जैन की अकूत संपत्ति के तार गोल्ड स्मगलिंग से भी जुड़े होने का शक पैदा हो गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीजीआई विंग ने ये केस राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया है. दरअसल, पीयूष जैन के खिलाफ लगातार छठे दिन कार्रवाई जारी है. डीजीजीआई की टीम को शक है कि पीयूष जैन के कानपुर वाले घर से मिले सोना दुबई से लाया गया है. एजेंसी को शक है कि दुबई में गोल्ड पर टैक्स नहीं है, इसलिए वहां से गोल्ड की तस्करी सबसे ज्यादा होती है और हो सकता है कि पीयूष जैन ने यही रास्ता अपनाया हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here