Home राष्ट्रीय Indian Railways: रेलवे ने पंजाब, हर‍ि‍याणा, राजस्‍थान की इन ट्रेनों को क‍िया...

Indian Railways: रेलवे ने पंजाब, हर‍ि‍याणा, राजस्‍थान की इन ट्रेनों को क‍िया कैंस‍िल, बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन के रूट में क‍िए बड़े बदलाव

27
0

दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) की ओर से बेंगलुरु मंडल (Bengaluru Division) पर नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से रेलवे (Railways) की ओर से निटूंर-संपिगेरोड रेलखण्ड के मध्य ब्‍लॉक ल‍िए जाने का फैसला क‍िया है. इस कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभाव‍ित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शश‍ि किरण के अनुसार गाडी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.01.22 को अजमेर से रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग के तिपटूर-तुमकूर-यशवन्तपुर -मल्लेश्वरम्-बैगलूरू- रामनगरम् व मंड्या स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया अर्सिकेरे-हासन-कृष्ण राज नगर-मैसूरू होकर संचालित होगी. यात्री इस ट्रेन से सफर करते हुए अपने यात्रा प्‍लान का पूरी जानकारी प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि उनको क‍िसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here