Home राष्ट्रीय महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, मुंबई में 77 दिन...

महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, मुंबई में 77 दिन बाद 600 से ज्यादा नए केस

26
0

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) में लगातार तेजी देखी जा रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को 602 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 1 मौत हुई है. मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 490 नए मामले (Mumbai Coronavirus Cases) सामने आए थे जबकि संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी. इससे पहले मंगलवार को 327 मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 204 मामले दर्ज किए गए थे.

बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मुंबई में 207 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अब तक बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 7 लाख 46 हजार 991 हो गई है. मुंबई में फिलहाल रिकवरी रेट 97 फीसदी है. शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 2813 है. मुंबई में 77 दिनों के बाद इतने ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं इससे पहले 6 अक्टूबर को मुंबई में 629 केस दर्ज किए गए थे. मुंबई में 24 घंटे के भीतर 39,423 जांच की गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here