Home राष्ट्रीय भारतीय सेना ने लॉन्च किया WhatsApp जैसा सिक्योर चैट ऐप…जानें इसमें क्या-क्या...

भारतीय सेना ने लॉन्च किया WhatsApp जैसा सिक्योर चैट ऐप…जानें इसमें क्या-क्या होंगे खास फीचर्स?

25
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत अभियान विजन को एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने अपना स्वदेशी मैसेजिंग चैट ऐप लॉन्च किया है. भारतीय सेना ने इस इन हाउस मैसेजिंग ऐप को ऑर्मी सिक्योर इंजीनियस मैसेजिंग एप्लिकेशन (ASIGMA) नाम दिया है. सेना का यह ऐप एक वेब आधारित एप्लीकेशन है.

सेना के प्रेस सूचना ब्यूरो में पर पोस्ट करके बताया गया कि आर्मी वाइड एरिया नेटवर्क (AWAN) मैसेजिंग एप्लिकेशन की जगह अब सेना के आंतरिक नेटवर्क पर बेस्ड एप्लिकेशन को तैयार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह ऐप मुख्य ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा. इस ASIGMA ऐप को सेना के स्वामित्व वाले हार्डवेयर पर रखा गया है और इसे समय समय पर अपग्रेड भी किया जाएगा.

अधिकारियों के अनुसार इस ऐप का मुख्य मकसद सेना की जरूरी बातों और सेना की गोपनीय मामलों को सुरक्षित रखा जाए. बाहरी सर्वरों से अलग रहने की वजह से यह वाट्सप और सिग्नल जैसे सोशल मीडिया ऐप से कहीं ज्यादा सुरक्षित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here