पटना,31 जुलाई, पटना हाईकोर्ट से लालू प्रसाद यादव की आर.जे.डी पार्टी को झटका है। पटना हाई कोर्ट ने बिहार में राज्यपाल के निर्णय को इस आशय के लिए चुनौती दी थी कि सबसे ज्यादा सीट वाली पार्टी को उनके द्वारा गठबंधन के पूर्व सरकार बनाने नहीं बुलाया गया। ज.द.यू ने 27 जुलाई को बीजेपी के समर्थन से शपथ ग्रहण किया था, सरकार के गठन के खिलाफ कोर्ट में पहली याचिका बड़हरा के राष्ट्रीय जनता दल विधायक सरोज यादव और अन्य ने दायर की थी, जबकि एक अन्य याचिका नौबतपुर के समाजवादी नेता जितेन्द्र कुमार ने दायर की थी।
उधर सांसद शरद यादव पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए इस आशय से कहा कि जनता ने बहुमत भा.ज.पा के साथ आने के लिए नहीं दिया था।
देश के अन्य घटनाक्रमों में लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा बिहार में हमने कोई सरकार नही गिराई है, नीतीश जी भ्रष्टाचार के खिलाफ थे, उन्हीं ने इस्तीफा दिया, इसमें हमारा हस्तक्षेप नहीं है।