Home अंतरराष्ट्रीय उत्तर कोरिया का एक महीने में दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेटल बलैस्टिक मिसाइल का...

उत्तर कोरिया का एक महीने में दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेटल बलैस्टिक मिसाइल का परीक्षण। अमेरिका सहित कई देशों की नज़र।

213
0

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से इंटरकॉन्टिनेटल बलैस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है, मिसाइल परीक्षण एक महीने के अंदर दूसरी बार किया गया है। इस परिक्षण को जापान गंभीरता से ले रहा है वहीं अमेरिकी ने भी इसकी निंदा की है, डोनाल्ड ट्रंप ने इस परीक्षण को लापरवाही भरा और खतरनाक करार दिया है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरा परीक्षण दिखाता है कि उनका देश अमेरिका के मुख्य भूभागों तक हमला कर सकता है, परीक्षण के बाद विश्लेषकों ने कहा कि लॉस एंजिलिस और शिकागो समेत अमेरिका के ज्यादातर इलाके अब उत्तर कोरियाई हथियारों की जद में हैं। कोरियाई एजेंसी ने कहा कि ह्वासोंग-14 मिसाइल -14 मिसाइल के 3,725 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने और जापान के समुद्र में गिरने से पहले 998 किलोमीटर की दूरी तक जाने के बाद किम ने बड़ी संतुष्टि जताई। एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण इस बात की पुष्टि करने के लिए किया गया कि मिसाइल अधिकतम दूरी तक जाए और साथ ही मिसाइल के अन्य तकनीकी आयामों की जांच करने के लिए किया गया। एजेंसी ने कहा कि यह मिसाइल ‘‘बड़े आकार वाले, भारी परमाणु आयुध’’ ले जाने में सक्षम है। विश्लेषकों ने अनुमान जताया कि उत्तर कोरिया की पहली आई.सी.बी.एम अलास्का तक पहुंच सकती है तथा यह नई मिसाइल और अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है। उधर अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने एक के बाद एक वार करने वाली मिसाइलों का उपयोग कर गोलाबारी का अभ्यास किया, अमेरिकी सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा एक अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर प्रतिक्रिया स्वरूप किया गया, यह ताजा मिसाइल पूरे अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है, नॉर्थ कोरिया का कहना है कि इस मिसाइल परीक्षण को अमेरिका के लिए सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here