Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दो और बसपा के एक एमएलसी...

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दो और बसपा के एक एमएलसी ने विधान परिषद से इस्तीफा दिया।

487
0

लखनऊ, समाजवादी पार्टी से MLC बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और बीएसपी MLC जयवीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, ख़बरों के अनुसार 4 एम.एल.ए भा.ज.पा में अपनी जगह तलाश कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यूपी के दौरे पर हैं, ऐसे समय उनके पहुंचने से इस्तीफों को घटनाक्रम में जोड़कर देखा जा रहा है। बुक्कल नवाब, राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक हैं, उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से मुझे बहुत घुटन महसूस हो रही थी और समाजवादी पार्टी अब समाजवादी अखाड़ा बन गई है, बुक्कल नवाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा भी की। पूर्व में नवाब शिया मुस्लिम समुदाय के नेता हैं और राम मंदिर के समर्थन में कई बार बयान दे चुके हैं, इन इस्तीफों से 3 MLC के पद खाली होंगे। इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव और दिनेश शर्मा MLC के तौर पर सदन में जा सकते हैं, ये तीनों अब तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here