भोपाल,29 जुलाई, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भोपाल में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन.जी.टी) द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित किया, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। सम्मेलन का आयोजन प्रशासन अकादमी के सभाकक्ष में किया गया। ज्ञात हो राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की मध्य क्षेत्रीय बैंच, भोपाल द्वारा 29-30 जुलाई को भोपाल में दो-दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार, मध्य क्षेत्र के सदस्य जस्टिस दिलीप कुमार सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायिक सदस्य, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और विषय-विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में नदी एवं जैव-विविधता संरक्षण, जलीय क्षेत्रों का संरक्षण और प्रदूषण और सतत विकास पर तकनीकी सत्र होंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस ए.के. सीकरी और विशिष्ट अतिथि जस्टिस अरुण मिश्रा होंगे।