पटना, २८ जुलाई, बिहार में भा.ज.पा. और ज.द.यू की नई सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। माह भर से चल रही राजनैतिक गतिविधियों में अंततः नीतीश ने भा.ज.पा. का हाँथ थाम लिया। आज हुए फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार को 131 वोट मिले वही विपक्ष को 108 वोट मिले हैं, भारी गहमा गहमी के बीच नीतीश सरकार को स्थायित्व देने में कामयाब रहे, उधर आरजेडी ने राज्यपाल के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी है, आर.जे.डी द्वारा लगे गई हाईकोर्ट याचिका मंजूर कर ली गई है, सोमवार को इस पर सुनवाई होगी। आर.जे.डी का कहना है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए था, हाईकोर्ट ने आज के विश्वासमत पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।