Home अंतरराष्ट्रीय नवाज शरीफ को पद से तुरंत इस्तीफा देने का आदेश।

नवाज शरीफ को पद से तुरंत इस्तीफा देने का आदेश।

241
0

इस्लामाबाद, २८ जुलाई, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग के प्रकरण में नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाया है, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर केस में दोषी मान लिया गया है, साथ ही उनकी बेटी दामाद को भी दोषी माना गया है , सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पद से तुरंत इस्तीफा देने का आदेश दिया है। ज्ञात हो कि शरीफ के परिवार के विदेश में संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था और जे.आई.टी ने 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि शरीफ और उनके बच्चों का रहन सहन उनके आय के ज्ञात स्रोत के मुताबिक नहीं है, रिपोर्ट में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करने का सुझाव दिया गया था, उम्मीद की जा रही है कि उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ की प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी की जा सकती है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अगर सुप्रीम कोर्ट संवेदनशील पनामा पेपर्स मामले में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए अयोग्य ठहराने के बाद उनके छोटे भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज उनकी जगह ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here