Home राष्ट्रीय यूपीएससी परीक्षा में पूछे जाते हैं इतने कठिन सवाल, जवाब याद करना...

यूपीएससी परीक्षा में पूछे जाते हैं इतने कठिन सवाल, जवाब याद करना नहीं है आसान

45
0

(UPSC Interview, UPSC Exam). यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इतिहास, भूगोल, गणित, सामाजिक विज्ञान से लेकर देश-दुनिया के किसी भी कोने के जनरल नॉलेज (General Knowledge) तक के प्रश्न पूछे जाते हैं. कुछ सवाल सुनकर कैंडिडेट्स का सिर घूम जाता है. हर सवाल यूनीक और सोच से परे होता है. लेकिन फिर भी हर साल लगभग 800 उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्लियर कर लेते हैं. इससे पता चलता है कि अगर लक्ष्य को लेकर स्पष्ट हों तो परीक्षा पास की जा सकती है.

प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में सामान्य ज्ञान यानी GK के प्रश्न पूछे जाते हैं. Static GK के सवाल सरकारी नौकरियों में सफलता का मंत्र हैं. जनरल नॉलेज (General Knowledge) में इतिहास, कला एवं सस्कृति, भूगोल आदि विषयों से जुड़े सवाल शामिल होते हैं. जानिए IAS इंटरव्यू (IAS Interview) के कुछ खतरनाक सवाल, जिनके जवाब देने के लिए आपको इतिहास याद करना पड़ जाएगा (UPSC Interview Questions).

UPSC Interview में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में एक से बढ़कर एक कठिन सवाल पूछे जाते हैं. इनके जवाब देने के लिए उम्मीदवार के पास ज्यादा समय नहीं होता है (UPSC Interview Questions). उन्हें तुरंत अपना कॉमन सेंस इस्तेमाल करके इन सवालों का जवाब देना होता है

सवाल: भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय फूल है?
जवाब: वियतनाम

सवाल: सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब: 7

सवाल: भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?
जवाब: पंजाब

सवाल: गंधर्व विवाह क्या है?
जवाब: प्राचीन भारतीय स्मृतिकारों ने विवाह के जो 8 प्रकार मान्य किए थे, गंधर्व विवाह उनमें से एक है. इस विवाह में वर-वधू को अपने अभिभावकों की अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती थी. युवक युवती के परस्पर राजी होने पर किसी श्रोत्रिय के घर से लाई अग्नि से हवन करने के बाद हवन कुंड के तीन फेरे परस्पर गठबंधन के साथ कर लेने मात्र से इस प्रकार का विवाह संपन्न मान लिया जाता था. इसे आधुनिक प्रेम विवाह का प्राचीन रूप भी कह सकते हैं.

सवाल: अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए.
जवाब: अकबर के दरबार में रहे नवरत्नों का उल्लेख किए बिना अकबर के भव्यता की कहानी अधूरी है. अकबर के नवरत्नों में प्रमुख हैं- 1. राजा बीरबल, 2. मियां तानसेन, 3. अबुल फजल, 4. राजा मान सिंह, 5. राजा टोडर मल, 6. मुल्ला दो प्याजा, 7. फकीर अजुद्दीन, 8. अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9. फकीर अजियोद्दीन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here