Home छत्तीसगढ़ राजभवन में संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन.

राजभवन में संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन.

26
0

संविधान दिवस के अवसर पर राजभवन में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, विधि अधिकारी श्री आर.के. अग्रवाल, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी, डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू, राज्यपाल के निज सचिव श्री जितेन्द्र कुमार सोलंकी सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस प्रस्तावना में कहा गया है कि ‘हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा इसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर 26 नवंबर 1949 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here