Home राष्ट्रीय केजरीवाल सरकार ने ओलंंप‍िक व‍िजेता रव‍ि दह‍िया को सौंपा 2 करोड़ का...

केजरीवाल सरकार ने ओलंंप‍िक व‍िजेता रव‍ि दह‍िया को सौंपा 2 करोड़ का चेक, खेल व‍िभाग में बनाया असिस्टेंट डायरेक्टर

28
0

द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) समेत अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भारत के लिए मेडल लाने वाले और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के छह खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

दिल्ली सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि रवि दाहिया को दो करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने के साथ ही खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और द‍िल्‍ली के मुख्‍य सच‍िव व‍िजय कुमार देव भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी अब अधिक प्राथमिकता देगी. इसके लिए दिल्ली में बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया दिया जा रहा है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ दिल्ली का नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का है. यहां देश भर से सभी खिलाड़ी आएं और ट्रेनिंग करें. हमारा तो मान तब बढ़ेगा, जब पूरे देश को मेडल मिलेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University) भी बनाई है, जो बच्चों को स्पोर्ट्स में डिग्री देने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार करेगी. सभी खिलाड़ियों से अपील है कि आप देश और दिल्ली के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए तैयार करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here