भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात से पार्टी का राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। उनके साथ तीन अन्य उम्मीदवार श्रीमती स्मृति ईरानी, केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिए नेता बलवंत सिंह राजपूत ने भी नामांकन दाखिल किया है। पूर्व कांग्रेसी बलवंत सिंह राजपूत, शंकर सिंह वाघेला के समधी भी हैं, वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के बाद पांच कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है, बलवंत सिंह राजपूत के नामांकन ने कांग्रेस विधायकों की घटती संख्या के बाद कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। बिहार के बाद भा.ज.पा का अब गुजरात मिशन चालू हो गया है, ज्ञात हो गुजरात में 182 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा ने 150 सीटों का लक्ष्य बनाया है।