मुंबई, 25 जुलाई, मुंबई के घाटकोपर के दामोदर पार्क में चार मंजिला रिहायशी इमारत गिर गई है, जानकारी के अनुसार अब तक 11 लोगों की मौत चुकी और 30 से 40 लोग फंसे होने की आशंका हैं, तथा 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बी.एम.सी की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को घटना की जानकारी दूरभाष पर सुबह करीब 10.43 बजे मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की 14 गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंची, बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है। बी.एम्. सी की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में ऐसी लगभग 19 हज़ार इमारते हैं, जिन्हें प्रशासन ने कभी भी गिर जाने वाली इमारतें क़रार दे दिया है। ज्ञात हो विगत वर्ष बोरीवली में भी ईमारत गिरी थी। कोलकाता के बाउ-बाजार से भी एक इमारत गिरने की खबर है, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है. ये हादसा हुआ है. बचाव व राहत कार्य जारी है।