Home राष्ट्रीय क‍िसान आंदोलन की वजह से ये 28 ट्रेनें हुईं कैंस‍िल और आंश‍िक...

क‍िसान आंदोलन की वजह से ये 28 ट्रेनें हुईं कैंस‍िल और आंश‍िक कैंस‍िल, चेक करें ड‍िटेल

23
0

देश में अपनी मांगों को लेकर क‍िसान आज रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) कर रहे हैं. इसके चलते लगातार ट्रेनों (Trains) को कैंस‍िल करने और आंश‍िक तौर पर कैंस‍िल करने का फैसला ल‍िया जा रहा है. रेलयात्र‍ियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे को उन सभी रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही को रोकना पड़ रहा है जहां पर क‍िसान पटर‍ियों या रेलवे स्‍टेशनों पर जमा हो गए हैं. इसकी वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभाव‍ित हो रहा है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों को कैंस‍िल करने और उनको आंश‍िक रूप से कैंस‍िल करने या फ‍िर शॉर्ट टर्मिनेट क‍िया जा रहा है. दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को कैंसिल व आंश‍िक रूप से कैंस‍िल करने का न‍िर्णय ल‍िया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण ने बताया है क‍ि किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण रेल यातायात प्रभाव‍ित हो रहा है. इसकी वजह से ट्रेनों को कैंस‍िल या शॉर्ट टर्म‍िनेट व ऑर‍िज‍िनेट करना पड़ रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक क‍िसान आंदोलन के कारण भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित होने की वजह से ट्रेनों के संचालन को लेकर पहले ही फैसला ल‍िया जा चुका है. वहीं अब दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को भी कैंस‍िल और आंश‍िक रूप से कैंस‍िल रखने का फैसला क‍िया है, यह निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेंगी:-

रद्द रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी.

3. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी.

4. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी.

5. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी.

6. गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी

आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 04525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को अम्बाला से प्रस्थान की है वह रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित की गई है. अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

5. गाडी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा झाखल स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा झाखल-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंषिक रद्द रहेगी.

6. गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को दिल्ली के स्थान पर रोहतक स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

7. गाडी संख्या 04823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को जोधपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here