डीमार्ट (DMart) नाम से रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यु सुपरमार्ट्स लि. (Avenue Supermarts Ltd) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी ने बताया कि सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) दोगुना होकर 417.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 198.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
परिचालन आय में 46.79 फीसदी का इजाफा
कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 46.79 फीसदी बढ़कर 7,788.94 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,306.20 करोड़ रुपये थी. वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 43.63 फीसदी की बढ़त के साथ 7,248.74 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 5,046.69 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने कहा, ”वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में उसकी कुल आय 12,972 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,189 करोड़ रुपये थी.”
वही एकल आधार पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय समीक्षाहीन तिमाही के दौरान 46.6 प्रतिशत बढ़कर 7,649.64 करोड़ रुपये हो गई. यह वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,218.15 करोड़ रुपये थी.