Home खेल जगत KKR को प्लेऑफ में पहुंचाने वाला खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा T20 वर्ल्ड...

KKR को प्लेऑफ में पहुंचाने वाला खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा T20 वर्ल्ड कप, अपने ही कप्तान ने खोया विश्वास

38
0

 वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियाई टीम में नहीं लिया जाएगा. 33 साल के नरेन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया. यूएई चरण में नरेन ने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने अगस्त 2019 से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इसी वजह से मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने उन्हें विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम में नहीं रखा. टीम में बदलाव करने की आईसीसी की समयसीमा 15 अक्बूटर को समाप्त हो रही है.

पोलार्ड ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘अगर मैं टीम में उसको शामिल नहीं करने के कारणों पर बात करता हूं तो इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है. बेहतर है कि हम उन 15 खिलाड़ियों पर ध्यान दें तो जो अभी हमारे पास हैं. यह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है. हमें इस पर काम करना होगा कि क्या हम इन खिलाड़ियों के साथ अपने खिताब का बचाव कर सकते हैं.’’ पोलार्ड ने कहा, ‘‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. इस पर काफी कुछ कहा जा चुका है. मुझे लगता है कि उसको टीम में शामिल नहीं करने के कारण तभी बता दिये गये थे. व्यक्तिगत तौर पर मैं सुनील नरेन को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से पहले अच्छा दोस्त मानता हूं. हम साथ में खेलते हुए बड़े हुए. वह विश्वस्तरीय क्रिकेटर है.’’

पोलार्ड हालांकि आंद्रे रसेल को अपनी टीम में चाहते हैं जो चोटिल होने के कारण 26 सितंबर से आईपीएल का कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उसे देखने का मौका नहीं मिला है. हमें रिपोर्ट मिली है कि वह क्या कर रहा है. मैं अभी यह नहीं कह सकता कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. वह हमारी टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है और हम उसे शत प्रतिशत फिट देखना चाहते हैं, लेकिन हमारे सामने जैसी भी परिस्थितियां होगी हमें उनके अनुसार खेलना होगा.’’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here