बाजार की शुरुआत बुधवार को बढ़त के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 555.15 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 193.50 अंक यानी 1.09 फीसदी टूटकर 17,628.80 के स्तर पर बंद हुआ है.
एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों तेजी का रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 445.56 अंक यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी (Nifty) भी आज 131.00 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 17,822.30 के उच्च स्तर पर बंद हुआ था.
LIC IPO: विदेशी निवेशकों को 20 फीसदी तक निवेश की मंजूरी दे सकती है सरकार
विदेशी निवेशकों को देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) में 20 फीसदी तक निवेश की मंजूरी मिल सकती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार, एलआईसी में विदेशी निवेशकों को 20 पर्सेंट तक निवेश की अनुमति देने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विदेशी निवेशक भी एलआईसी के आईपीओ में निवेश कर सकेंगे.
Swiggy ने कर्मचारियों के लिए शुरू किया 4 करोड़ डॉलर का ESOP लिक्विडिटी प्रोग्राम
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने बुधवार को बताया कि उसके कर्मचारी कंपनी में अपने शेयर्स को अगले दो वर्ष में दो बार बेच सकेंगे. इससे एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन (ESOP) को लेकर ट्रांसपैरेंसी बढ़ेगी. स्विगी ने कहा कि कंपनी के 5.5 अरब डॉलर के मौजूदा वैल्यूएशन पर इस प्रोग्राम के लिए लगभग 40 करोड़ डॉलर खर्च होंगे. बिजनेस में रिकवरी, ग्रॉसरी डिलीवरी में तेज ग्रोथ और टेक्नोलॉजी सेक्टर में टैलेंट के लिए कॉम्पिटिशन जैसे कारणों से कंपनी ने यह फैसला किया है.