अगर आप बैंक जॉब (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी, क्लर्क आदि सहित कई पदों की घोषणा करेगा. जो उम्मीदवार लंबे समय से बैंक जॉब का इंतजार कर रहे थे, वह बैंक नौकरी के लिये अप्लाई कर सकेंगे.
आईबीपीएस हर साल बैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा का आयोजन करता है. कुछ कारणों से, इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आईबीपीएस ने रोक दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) इन पदों के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी करने की तैयारी में है.
IBPS Clerk 2021 Notification: 5830 पदों के लिये जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) जल्द ही अपनी वेबसाइट ibps.in पर क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन सहित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.
IBPS Specialist Officers 2021: नोटिफिकेशन जल्द
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) अक्टूबर 2021 के महीने में आईबीपीएस एसओ भर्ती 2021 अधिसूचना (IBPS SO Recruitment 2021 Notification) जारी कर सकता है. इसके तहत आईटी ऑफिसर, कृषि क्षेत्र ऑफिसर, राजभाषा ऑफिसर, कानून ऑफिसर, मानव संसाधन / कार्मिक ऑफिसर और सहित कई स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी.
IBPS कैलेंडर 2021 के अनुसर IBPS SO Prelims exam 2021 18 से 26 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जा सकती है.
IBPS PO Recruitment 2021: जल्द आएगा नोटिफिकेशन
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए कई पदों पर भर्ती करता है. उम्मीद है कि आईबीपीएस जल्द ही पीओ पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगा.
IBPS PO Recruitment 2021: जल्द आएगा नोटिफिकेशन
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए कई पदों पर भर्ती करता है. उम्मीद है कि आईबीपीएस जल्द ही पीओ पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगा.