Home शिक्षा AKTU ने इन उम्मीदवारों के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना, जानें पूरी...

AKTU ने इन उम्मीदवारों के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना, जानें पूरी बात.

44
0

UPCET 2021 Counselling: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की काउंसिलिंग प्रक्रिया (UPCET Conselling 2021) को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. AKTU ने यह जरुरी सूचना प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जारी की है. सूचना क्या है इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार ही काउंसिलिंग का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. जिसके अनुसार जिन उम्मीदवारों का ओबीसी प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2021 के पहले अपलोड किया गया है या इस तारीख के बाद ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने की रशीद अपलोड की गई है, वे उम्मीदवार ही काउंसिलिंग राउंड के लिए आवेदन कर सकेंगें.

UPCET 2021 Counselling: 25 सितम्बर से शुरू है प्रक्रिया
गौरतलब है कि UPCET 2021 के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 25 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. जिसके लिए 30 सितंबर को रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है. इसके अलावा 7 अक्टूबर को सीट अलाटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को 8 से 9 अक्टूबर के बीच फीस जमा कर अपनी सीट कन्फर्म करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here