नई-दिल्ली, 23 जुलाई, संसद के सेंट्रल हॉल में आज मौजूदा प्रणब मुखर्जी के सम्मान में सांसदों की ओर एक चाय पार्टी आयोजित की गई है, लोकसभा सचिवालय की ओर से महासचिव अनुप मिश्रा के हवाले से जारी प्रपत्र के अनुसार 23 जुलाई को शाम साढे पांच बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई दी जायेगी. राष्ट्रपति के विदाई कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन विदाई भाषण देंगी, दोनों सदनों के सांसद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भावभीनी विदाई देंगे। इस समारोह में सरकार के तमाम आला अधिकारी और दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे, प्रणब मुखर्जी को एक स्मृति चिन्ह और एक सिग्ने चर बुक भी दिया जाएगा, जिस पर सभी सांसदों के हस्तानक्षर होंगे, सिग्नेचर बुक 17 जुलाई से ही संसद के केंद्रीय कक्ष में रख दिया जायेगा और यह 20 जुलाई तक रखा रहेगा, जहां सांसद जाकर इस पर हस्ताक्षर करेंगे, गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पहले सरकार में रहकर मुखर्जी विदेश, रक्षा, वाणिज्य और वित्त मंत्रालय जैसे अहम महकमे संभाल चुके हैं. उन्हें 1969 से पांच बार संसद के उच्च सदन (राज्य सभा) के लिए और 2004 से दो बार संसद के निचले सदन (लोक सभा) के लिए चुना गया, प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है, नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे ।