Home छत्तीसगढ़ एच.आई.वी जांच सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए प्रत्येक माह नौ तारीख को।

एच.आई.वी जांच सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए प्रत्येक माह नौ तारीख को।

197
0

रायपुर,23 जुलाई; स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एच.आई.वी जांच प्रत्येक माह नौ तारीख को नि:शुल्क शासकीय स्वास्थ्य परामर्श केन्द्रों कराया जाना निर्धारित किया है, ताकि शिशु एच.आई.वी मुक्त पैदा हो सके। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, श्रीमती रानू साहू ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं की एच.आई.वी जांच जरूरी है, गर्भवती महिलाओं को एचआईवी का संक्रमण होने की स्थिति में भी डरने की बात नही हैं। बच्चे को एच.आई.वी संक्रमण मुक्त करने के लिए जाँच व परामर्श केन्द्र में जाकर जाँच एवं उपचार करा सकते हैं। जाँच केन्द्रों में एच.आई.वी की दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पताल में गर्भवती माताओं को सर्वप्रथम अपना पंजीयन कराकर सभी जाँचों के साथ एचआईवी की भी जाँच अवश्य करानी चाहिए। प्रथम जांच में ही एच.आई.वी का संक्रमण पता चलने से गर्भवती माताओं को एआरटी से लिंक करते हुए दवाई दी जाती हैं। शासकीय अस्पताल में एच.आई.वी संक्रमित गर्भवती माता का प्रसव पश्चात् बच्चे को जन्म से छह सप्ताह तक नेवरापिन का सिरप देकर बच्चे को संक्रमण मुक्त किया जा सकता है, इस दौरान माता शिशु को केवल स्तनपान करा सकती हैं, इससे बच्चा स्वस्थ और तंदरूस्त रहता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में तीन लाख 93 हजार 475 गर्भवती माताओं की एचआईवी जांच की गई। जिसमें 232 गर्भवती महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गई। गर्भवती माताओं को जाँच एवं परामर्श केन्द्र से नि:शुल्क दवा दी गई। शासकीय अस्पताल में 219 माहिलाओं का प्रसव कराया गया, इनमें 213 महिलाओं ने एचआईवी मुक्त बच्चे को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेष में 125 एकीकृत जांच एवं परामर्श केन्द्र/आईसीटीसी केन्द्र तथा पांच स्थानों में पीपीटीसीटी सेंटर संचालित किये जा रहे हैं, जहां पर गर्भवती माताओं की नि:शुल्क एच.आई.वी जांच किये जा रहे हैं। सभी एच.आई.वी संक्रमित गर्भवती माताओं को एआरटी की दवा लेना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here