Home राष्ट्रीय टॉप 10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप 65464 करोड़ रुपये...

टॉप 10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप 65464 करोड़ रुपये बढ़ा, SBI को सबसे ज्यादा फायदा

38
0

सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह 65,464.41 करोड़ रुपये का उछाल आया. मार्केट कैप के लिहाज से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) सबसे ज्यादा लाभ में रहे.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ गया. गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 43,746.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

किस कंपनी को कितना फायदा?
वहीं इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 22,984.14 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,901.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,500.28 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,05,221.99 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस की बाजार हैसियत 14,315.33 करोड़ रुपये के उछाल से 14,16,903.13 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की 8,664.66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,76,597.86 करोड़ रुपये रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here