Home राष्ट्रीय दिसंबर 2021 तिमाही में 44 फीसदी कंपनियां करेंगी नई नियुक्तियां, 7 साल...

दिसंबर 2021 तिमाही में 44 फीसदी कंपनियां करेंगी नई नियुक्तियां, 7 साल में सबसे बेहतर संभावनाएं

27
0

देश के रोजगार बाजार (Job Market) की स्थिति में अब सुधार नजर आने लगा है. मैनपावरग्रुप इंडिया के एम्‍प्‍लॉयमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक, अगले तीन महीने के दौरान 44 फीसदी कंपनियां नई नियुक्तियां (New Recruitment) करने की तैयारी कर रही हैं. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, यह पिछले सात साल का सबसे बेहतर आउटलुक है. यहां यह जानना जरूरी है कि नेट एम्‍प्‍लॉयमेंट आउटलुक (Net Employment Outlook) नियुक्ति गतिविधियों में कमी की आशंका जताने वाले नियोक्ताओं के प्रतिशत में से नियुक्ति गतिविधियों में बढ़ोतरी की उम्‍मीद जताने वाली कंपनियों के प्रतिशत को घटाकर निकाला जाता है.

उत्‍पाद और सेवाओं की मांग में होगी तेज बढ़ोतरी
मैनपावरग्रुप इंडिया के सर्वे में 3,046 कंपनियों को शामिल किया गया है. सर्वे से संकेत मिलता है कि कई कंपनियां इस साल के खत्‍म होने से पहले अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं. उनका मानना है कि कोरोना महामारी को थामने के लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील के बाद उत्पाद और सेवाओं की मांग (Products & Services Demand) बढ़ेगी. मैनपावरग्रुप इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा कि कॉरपोरेट भारत में पुनरुद्धार का मजबूत रुख दिख रहा है. बाजार में कुल धारणा सकारात्मक है. नई परिस्थितियों में भू-राजनैतिक स्थिरता, विविधता वाली अर्थव्यवस्था, डेमोग्राफिक्‍स अहम भूमिका निभाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here