Home अंतरराष्ट्रीय पंजशीर पर कब्‍जे का जश्‍न माना रहा था तालिबान, हवाई फायरिंग में...

पंजशीर पर कब्‍जे का जश्‍न माना रहा था तालिबान, हवाई फायरिंग में गई कई की जान

35
0

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्‍जे के बाद से हालात काफी बिगड़ गए हैं. अफगानिस्‍तान में मौजूद हर एक नागरिक को अपनी मौत का डर सता है. इस बीच अब खबर आई है कि तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर (Panjshir) पर भी कब्‍जा कर लिया है. बता दें कि पंजशीर पर कब्‍जे की खबर सुनकर जब तालिबान में इसका जश्‍न मनाया जा रहा था, तभी हवाई फायरिंग में कई लोगों की जान चली गई.

असवाका न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक तालिबान के लड़ाकों को जैसे ही पंजशीर पर कब्‍जे की खबर मिली वैसे ही उन्‍होंने खुशी में हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई बच्‍चों समेत काफी लोगों की मौत हो गई. फायरिंग में काफी लोगों के घायल होने की भी खबर है. तालिबान ने भले ही पंजशीर पर अपना कब्‍जा होने का दावा कर रहा हो लेकिन नॉर्दर्न एलायंस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके साथ ही नॉर्दर्न एलायंस ने दावा किया है कि उन्होंने तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है.

 तालिबानी लड़ाकों की फायरिंग में घायल हुए लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि अस्‍पताल में इतनी भीड़ थी कि ऑपरेशन रूम में जगह ही खत्‍म हो गई. हालात इस कदर बिगड़ गए कि इमरजेंसी रूम में ही ऑपरेशन करना पड़ा.

बता दें कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजशीर पर भी तालिबान का कब्जा हो गया है. रिपोर्ट में तालिबान के तीन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. एक तालिबानी कमांडर ने कहा, ‘अल्लाह की मेहरबानी से हमने पूरे अफगानिस्तान में नियंत्रण कर लिया है. परेशानी पैदा करने वालों को हरा दिया गया है और पंजशीर हमारी कमान में है.’ इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को लेकर भी खबरें आई थी कि वे अफगानिस्तान छोड़कर चले गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सालेह ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने टोलो न्यूज को बताया कि उनके देश छोड़कर भागने की खबरें झूठी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here