Home दिल्ली अक्‍टूबर से NCR के शहरों में बगैर रुके चलेंगे वाहन, रंग और...

अक्‍टूबर से NCR के शहरों में बगैर रुके चलेंगे वाहन, रंग और लोगो भी होगा अलग

39
0

अक्‍टूबर से एनसीआर  (NCR) के तहत आने वाले चारों राज्‍यों के शहरों में वाहन बगैर रुके आ और जा सकेंगे. चारों राज्‍यों के लिए अलग-अलग टैक्‍स (Tax) चुकाने के बजाए एक ही राज्‍य में टैक्‍स चुकाना होगा. इन वाहनों को दूर से पहचाना जा सके, इसलिए इनका रंग और लोगो भी अलग डिजाइन करने की तैयारी है. अधिकारियों का कहना है कि चारों राज्‍य अक्‍टूबर तक एमओयू में साइन कर देंगे. इसके 10 से 15 दिन के अंदर नई व्‍यवस्‍था शुरू होने की संभावना है. अधिक‍ारियों के अनुसार, इससे टैक्‍स की चोरी रुकेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

हाल ही में हुई Capital Region Planning Board (NCRPB) की बैठक में दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के बीच स्‍टेट कैरेज और कॉन्‍ट्रैक्‍ट  कैरेज के लिए कंबाइन रेसिप्रोकल कॉमन ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट (सीआरसीटी) पर फैसला लिया गया है. इस समझौते के बाद वाहन चालक को एक राज्‍य में ही टैक्‍स देना होगा. इसके बाद वो चारों राज्‍यों के एनसीआर के अंतर्गत आने वाले शहरों में बगैर रुके आ और जा सकेगा. अभी वाहन चालकों को एनसीआर के चारों राज्‍यों के लिए अलग-अलग टैक्‍स चुकाना होता है. इस वजह से टैक्‍स की चोरी होती थी.

गाजियाबाद के आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि इस एमओयू के तहत बस, ऑटो, टैक्‍सी, स्‍टेट कैरैज बस और एनसीआर के सभी राज्‍य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू)  को शामिल किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि पहले स्‍कूल बसों को इस एमओयू के दायरे में लाया जाएगा.

ये होगा फायदा

आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि अभी एयरपोर्ट पर कई  बार टैक्‍सी चालक कहता है कि उसने हरियाणा का टैक्‍स नहीं चुकाया है, इसलिए वहां नहीं जा सकता है या फिर सवारी लेकर जाता है तो बॉर्डर पर टैक्‍स कटाता है, जिसमें पैसेंजर को इंतजार करना पड़ता है. एमओयू साइन होने के बाद वाहन जहां का होगा, वहीं टैक्‍स कटवा लेगा, जो चारों राज्‍यों के एनसीआर के शहरों में मान्‍य होगा. इन वाहनों को दूर से पहचाना जा सके, इसलिए अलग रंग और लोगो भी तैयार कराया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि हर साल 5 से 10 फीसदी वाहन बढ़ रहे हैं. एमओयू साइन होने के बाद एनसीआर के शहरों के लिए टैक्‍सी, ऑटो और बसों की डिमांड बढ़ जाएगी, इस तरह  रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here