Home राष्ट्रीय रेल यात्री ध्यान दें! कोलकाता, अहमदाबाद, उत्तराखण्ड रूट की ये ट्रेनें रहेंगी...

रेल यात्री ध्यान दें! कोलकाता, अहमदाबाद, उत्तराखण्ड रूट की ये ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट

24
0

 रेलवे (Railways) की ओर से अहमदाबाद डिवीजन (Ahmedabad Division) पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जबलपुर डिवीजन (Jabalpur Division) के अंतर्गत दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसकी वजह से रेल ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से तीन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.

इसकी वजह से योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, मदार कोलकाता स्पेशल ट्रेन और कोलकाता-मदार स्पेशल ट्रेन की आवाजाही प्रमुख रूप से प्रभावित रहेगी. इन कार्यों की वजह से उपरोक्त ट्रेनों का मार्ग प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित रहेगा:-

प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनें
गाडी संख्या 09608, मदार-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा जो 30 अगस्त व 06 सितंबर को मदार से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाड़ा-मानिकपुर जं.-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद जं. होकर संचालित होगी.

गाडी संख्या 09607, कोलकाता-मदार स्पेशल रेलसेवा जो 02 सितंबर को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर जं.-कटनी मुरवाड़ा होकर संचालित होगी.

गाडी संख्या 09032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को 27 अगस्त को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान क‍िया गया था और यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद होकर संचालित की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here