Home राष्ट्रीय पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, 6 गिरफ्तार

पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, 6 गिरफ्तार

42
0

असम में गुवाहाटी पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 1.75 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. बाज़ार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में अब तक कम से कम छह मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली थी जिसके बाद शनिवार देर रात अभियान चलाकर नशीला पदार्थ जब्त किया गया.

हरमीत सिंह ने बताया, ‘पिछली रात, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हमने दो जगहों से नशीले पदार्थ जब्त किए. पहले मामले में हमने करीब 1.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. दूसरे अभियान में करीब 450 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.’

सिंह ने कहा कि बाजार में मादक पदार्थ की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और तस्करों को पकड़ने में गुवाहाटी पुलिस के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘हम मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने और उसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं… मादक पदार्थ माफिया नई तकनीकों से पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाएंगे.’.

उधर मिजोरम में मादक पदार्थों की इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी में पुलिस ने आइजोल के पास एक ट्रक से 10 करोड़ रुपये मूल्य की पांच लाख मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं. इस सिलसिले में असम से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिरीक्षक जॉन नीहलाइला के मुताबिक असम के करीमगंज जिले के निवासी मंटू कुमार देब (45) और सुभाष दास (33) दोनों को बृहस्पतिवार शाम आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साइरंग जिले से गिरफ्तार किया गया. दोनों एक ट्रक में सवार थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here