Home खेल जगत भारत को सस्ते में समेटने पर बोले जेम्स एंडरसन- हमने वही किया,...

भारत को सस्ते में समेटने पर बोले जेम्स एंडरसन- हमने वही किया, जो चाहते थे

22
0

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और लीड्स में मेहमान टीम की पहली पारी मात्र 78 रन पर समेट दी. पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 3 विकेट झटके और दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की. दिन का खेल खत्म होने तक हसीब हमीद और रोरी बर्न्स के नाबाद अर्धशतकों से इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोकर 120 रन बना लिए जिससे उसके पास 42 रन की बढ़त भी हो गई है.

एंडरसन ने कहा, ‘इससे बेहतर और क्या हो सकता है. टॉस हारना और फिर गेंदबाजी करने के बाद शानदार प्रदर्शन करना. जिस तरह से दोनों खिलाड़ी (बर्न्स और हमीद) ने दिन का अंत किया, वह भी शानदार था. ठीक वही जो हम सोच रहे थे. गेंद और बल्ले दोनों से हमने वही दिखाया, जो हम करना चाहते थे. ये दिन बहुत बार नहीं आते हैं, इसलिए आपको बस खुश रहना है जब भी वे ऐसा करते हैं.’

लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा था लेकिन एंडरसन ने लीड्स में अच्छी गेंदबाजी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सभी गेंदबाजों ने विकेट के साथ तालमेल बिठाया और जैसे हमने गेंदबाजी की, वह शानदार था. हमने एक टीम के रूप में गेंदबाजी करने के लिए बात की और आज इसे पूरी तरह से भुनाया.’

एंडरसन ने कहा, “मैं हमीद के लिए काफी खुश हूं. वह टेस्ट सेट-अप में वापसी कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने खेल पर कितना काम किया है, वह कैसे एक बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं. एक चीज जो उनके पास हमेशा से रही है, वह है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सही स्वभाव और हमने आज यह देखा भी. वह शांति से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे. उनके पास एक गेम प्लान था जिसे उन्होंने शानदार ढंग से अंजाम दिया. उसे इस तरह खेलते हुए देखना कुछ ऐसा नहीं है, जिससे हम हैरान हों. हर कोई उनके खेल से बेहद खुश है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here