Home राष्ट्रीय पेट्रोल के दाम में 3 रुपये की आई गिरावट, जानें इस राज्य...

पेट्रोल के दाम में 3 रुपये की आई गिरावट, जानें इस राज्य सरकार ने कैसे कम किए दाम

34
0

देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in India Today) की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. जहां हर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत तेजी से बढ़ रही है वहीं इस बीच एक राज्य सरकार ने पेट्रोल (Petrol Price News) की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है. जी हां, तमिलनाडु (Tamil Nadu Petrol Price Cut) सरकार ने अपने बजट में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने की घोषणा की है. सरकार के मुताबिक तमिलनाडु में अब पेट्रोल की कीमत 3 रुपये तक कम हो जाएगी.

तमिलनाडु सरकार में वित्तमंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार पेट्रोल टैक्स में तीन रुपये की कटौती करने वाली है. सरकार के इस कदम से राज्य सरकार को हर साल 1160 रुपये का घाटा होगा. अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे तमिलनाडु सरकार पेट्रोल के दामों को घटा रही है. दरअसल सरकार स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करके पेट्रोल के भाव में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती की है.

तमिलनाडु सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद अब दूसरे राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. राज्य सरकार का यह फैसला उस समय आया है जब पिछले 27 दिनों में पेट्रोल की कीमतें पूरी तरह से स्थिर बनी हुई हैं. इससे पहले 18 जुलाई को पेट्रोल के दाम तेल कंपनियों ने बढ़ाए थे. बता दें कि पेट्रोल की कीमत उसके आधार मूल्य के साथ साथ अलग अलग राज्य के द्वारा वसूले जाने वाले टैक्स पर भी निर्भर करती है. ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने वैट को कम करने का फैसला लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here