Home राष्ट्रीय पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी, 217 स्कूली बच्‍चे...

पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी, 217 स्कूली बच्‍चे बचाए गए।

441
0

नई-दिल्ली, पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी करने के बाद राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भी गोलाबारी की। पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पड़ोसी मुल्क ने नौशेरा सेक्टर में स्कूलों पर मोर्टार दागे, जिसके चलते वहां करीब 9 स्कूलों में 217 से ज्यादा स्कूली बच्चे फंसे हुए थे, जिन्हें सेना की मदद से बाहर निकाल लिया गया, सभी नौशेरा के शेर मकाड़ी इलाके के हैं, नौशेरा में न केवल स्कूली बच्चे बल्कि गाँववासी भी गोलाबारी से भयभीत हैं, भारतीय सेना पाक को मुँहतोड़ जवाब दे रही है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भवानी झांगेर इलाके में भारतीय चौकियों को छोटे, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से निशाना बनाया, वहीं कुपवाड़ा में मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here