Home राष्ट्रीय कोविड रोधी टीका नहीं लगवाने पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय वायुसेना के कर्मी...

कोविड रोधी टीका नहीं लगवाने पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय वायुसेना के कर्मी को किया बर्खास्त

35
0

 केंद्र सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat Highcourt) को बताया कि भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाने से मना करने वाले अपने एक कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. टीका लगवाना सेवा की शर्तों में शामिल किया गया था. अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल देवांग व्यास ने वायुसेना के कॉर्पोरल योगेंद्र कुमार की याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट को अपने अभिवेदन में यह बताया. उन्होंने जस्टिस ए जे देसाई और जस्टिस ए पी ठाकेर की खंड पीठ को बताया कि पूरे भारत में नौ कर्मियों ने टीका लगवाने से मना किया है और उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

व्यास ने हाईकोर्ट को बताया कि इनमें से एक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. हालांकि, उन्होंने बर्खास्त किए गए कर्मी का नाम या अन्य कोई ब्योरा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए टीका विकल्प है लेकिन जहां तक बात वायु सेना की है तो इसे अब सेवा की एक शर्त बना दिया गया है जो सेवा में शामिल होने के वक्त ली गई शपथ के क्रम में है.

कर्मियों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाना जरूरी- व्यास
उन्होंने अदालत से कहा कि यह भी देखना जरूरी है कि बल को कमजोर स्थिति में नहीं रखा जाए और कर्मियों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाना जरूरी है. व्यास ने यह भी कहा कि चूंकि कोर्पोरल योगेंद्र कुमार ने कारण बताओ नोटिस पर जवाब दिया है इसलिए वह किसी उचित अधिकरण या सशस्त्र बल प्राधिकरण के समक्ष पेश हो सकते हैं.

कोविड-19 का टीका लगाने की अनिच्छा के बाद जारी नोटिस को चुनौती देने वाली कुमार की याचिका पर हाईकोर्ट ने बुधवार को वायु सेना को उनके मामले पर फिर से विचार करने का निर्देश दिया था.अदालत ने टीकाकरण के लिए अनिच्छुक याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत दी और उसके मामले पर वायु सेना द्वारा विचार किए जाने तक उसे सेवा में रहने देने का आदेश देकर उसकी याचिका का निपटान किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here