भारत की निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने टोक्यो ओलंपिक में मेंस जैवलीन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को एक बड़ा तोहफा दिया है. इंडिगो ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक साल तक असीमित फ्री यात्रा करने का तोहफा दिया है. इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्त ने इसके बारे में जानकारी दी है.
इंडिगो की तरफ से बयान देते हुए दत्त ने कहा कि नीरज सब आपकी उपलब्धि की जानकारी पाकर खुश हैं. आपने देश को गौरवान्वित किया है. मै जानता हूं कि इंडिगो के सभी कर्मचारी हमारी किसी भी उड़ान में आपका स्वागत करने में गर्व महसूस करेंगे. हम आपकी इस उपलब्धि को देखते हुए आपको एक साल के लिए इंडिग के विमानों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देना चाहते हैं.
अगले साल 7 अगस्त तक नीरज कर सकते हैं फ्री यात्राhttps://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.473.0_en.html#goog_1511486746
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा आपने हमें दिखाया कि कड़ी मेहनत और कठिन चुनौतियों के बावजूद वापसी करने की क्षमता और जुनून से क्या हासिल किया जा सकता है. मुझे यकीन है कि आप भविष्य के भारतीय एथलीटों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनेंगे. कंपनी ने बताया कि नीरज चोपड़ा अगले साल अगस्त तक निशुल्क यात्रा का लाभ उठाकर उड़ान भर सकते हैं.
भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कल टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. भारत के पिछले सौ साल के इतिहास में यह ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलंपिक मेडल है. ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने अपना नाम ओलंपिक इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करवा लिया है.