कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद से ही लाखों उम्मीदवार इसकी तैयारी में जुट गए हैं. गौरतलब है कि एसएससी ने 17 जुलाई को इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. पिछली भर्ती की तुलना में इस बार सीटों की संख्या आधे से भी कम है. बता दें कि, इससे पहले SSC ने 2018 में GD कांस्टेबल की वैकेंसी निकाली थी. उस वक़्त 54,953 पदों पर भर्ती की गई थी.
SSC ने 2018 में पहले चरण की परीक्षा के बाद सीटों में बढ़ोत्तरी कर दी थीं. जिसके बाद उस वर्ष GD कांस्टेबल के लगभग 60 हजार पदों पर नियुक्तियां हुई थीं. इस हिसाब से इस वर्ष सीटों की संख्या में काफी गिरावट आई है. इसलिए परीक्षा में प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है.
SSC GD Constable 2021: और भी हुए हैं कई बदलाव
सीटों की संख्या के अलावा भी इस वर्ष की भर्ती में एसएससी ने और कई बदलाव किए हैं. कुछ मुख्य बदलावों का विवरण नीचे दिया जा रहा है.
-उम्मीदवारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एसएससी ने इस बार भर्ती के लिए उमंग ऐप से भी आवेदन करने का विकल्प दिया है. जबकि इससे पहले उम्मीदवार GD कांस्टेबल के लिए केवल SSC की वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन कर सकते थे.
-इस वर्ष उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में तारीख लिखी हुई फोटो यानी DOP फोटो लगानी होगी. GD कांस्टेबल की पिछली भर्ती में यह नियम लागू नहीं था.
-SSC, इस बार की भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग करेगा. यानी अब गलत उत्तर देने पर प्रश्न का 1/4 अंक काट लिया जायेगा. इससे पहले की GD भर्ती परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती थी.