Home अंतरराष्ट्रीय चीनी मीडिया का 158 भारतीय सैनिकों को मारने का दुष्प्रचार।

चीनी मीडिया का 158 भारतीय सैनिकों को मारने का दुष्प्रचार।

628
0

नई दिल्ली, सिक्किम में सीमा पर जारी डोकलाम विवाद को बीच चीन हर तरह के हथकंडे अपना रहा है, अब तक 1962 के युद्ध की धमकी दे रहे चीन ने अब झूठ का सहारा लिया है, ताजा मामले में चीनी मीडिया ने दावा किया है कि सीमा पर चीनी सेना ने 158 भारतीय सैनिकों को मार गिराया है, ऐसी ही कुछ खबरें पाकिस्तान न्यूज चैनलों पर भी चल रही हैं, लेकिन भारत ने इन खबरों को झूठा करार दिया है। सोमवार को भारत ने चीनी मीडिया से आने वाली खबरों को सीधे तौर पर नकार दिया जिनमें कहा जा रहा है कि चीनी सेना ने सिक्किम सीमा पर 158 भारतीय सैनिकों को मार दिया और रॉकेट से हमला किया है। बता दें कि ये झूठी खबरें चीन के सेना के तिब्बत में नए अभ्यास किए जाने के एक दिन बाद आईं, जिसमें दुश्मन के विमानों और टैंकों को लक्षित करना भी शामिल था। चीनी सेना के इस युद्ध्भयास का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ऐसी रिपोर्टें पूरी तरह से निराधार, दुर्भावनापूर्ण और शरारती हैं। जिम्मेदार मीडिया से उन्हें कोई संज्ञान नहीं लिया जाना चाहिए। दरअसल चीन सेंट्रल टेलीविजन(सीसीटीवी) ने एक वीडिया चलाया है, जिसमें चीनी सैनिकों को रॉकेट लॉन्चर, मशीनगनों और मोर्टारों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया जा रहा है, ये सभी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। लेकिन भारत का मंसूबा साफ है कि वह ना तो चीन के दबाव में आएगा और ना ही अपनी सेना को वहां से हटाएगा, लेकिन भारत किसी भी तरह से अपनी तरफ से आक्रामकता भी नहीं दिखाएगा और ना ही चीन के आक्रामक उकसावे में आएगा। चीन ने सीधे तौर पर 2012 के समझौते का उल्लंघन किया है और ऐसे में भारत को ऐसे कदम अख्तियार करने पड़े हैं। चीन की तरफ से बार-बार बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किये जाने के बावजूद इस कदम से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।
विश्लेषण : किसी भी देश के लिए अब युद्ध की बात सोचना तीसरे विश्व युद्ध के करंट से खेलने जैसा ही होगा, इसीलिए चीन को याद रखना चाहिए कि उसका सीमा विवाद भारत के अलावा 17 देशों से और है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here