Home अंतरराष्ट्रीय अफगान सेना का बड़ा ऑपरेशन, 24 घंटे में मार गिराए 300 से...

अफगान सेना का बड़ा ऑपरेशन, 24 घंटे में मार गिराए 300 से ज्यादा तालिबानी

39
0

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) और अफगान सेना (Afghan Forces) के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी सेना की वापसी के साथ ही देश की बागडोर तालिबान के हाथों में जाते ही दिख रही है. हालांकि अफगान सेना के पलटवार ने यहां गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी है.बीते 24 घंटे में अफगान सेना ने 300 से ज्यादा तालिबानी मार गिराए हैं. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिका, कंधार, जाबुल, हेरात, जोज्जान, समांगन, फरयाब, सर-ए पोल, हेलमंद, निमरूज, कुंदुज, बगलान और कपिसा में सेना ने बीते 24 घंटे में ऑपरेशन चलाया.

इन ऑपरेशंस में 303 तालिबानी मारे गए हैं जबकि 125 से ज्यादा घायल हुए हैं. बुधवार देर रात सर-ए पोल में एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 34 तालिबानी लड़ाके मारे गए. इसके अलावा हथियारों का जखीरा और लड़ाकों का ठिकाना भी ध्वस्त कर दिया गया है.

एक दिन पहले ही तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्ला खान मोहम्मदी को निशाना बनाया था. हालांकि मंत्री इस हमले में बाल-बाल बच गए. उनके घर पर हमला किया गया था, लेकिन उस समय रक्षा मंत्री घर पर नहीं थे.

करीब पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में चार हमलावरों को भी मार गिराया गया था. बम हमले में करीब 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में नागरिकों पर किये जा रहे हमलों और आतंकवाद की घटनाओं की मंगलवार को कड़े शब्दों में निंदा की, वहीं तालिबान द्वारा सत्ता पाने की कोशिशों पर विरोध जताया. सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि अफगान सरकार और तालिबान को राजनीतिक समाधान और संघर्ष विराम की दिशा में प्रगति के लिए एक समावेशी और अफगान नीत शांति प्रक्रिया में मिलकर सार्थक तरीके से काम करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here