कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development) ने आंगनवाडी वर्कर (Anganwadi Worker) और सहायक (Helper) पदों पर ऑनलाइन भर्तियां (Vacancies) निकाली हैं. ये भर्तियां 1600 से अधिक पदों पर निकाली गई हैं. आवेदन के इच्छुक योग्य कैंडिडेट्स (Candidates) 23 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए कर्नाटक सरकार की अधिकारिक वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होंगी भर्तियां:
आंगनवाडी वर्कर/ सहायक: कुल 1636 पद
यहां होंगी भर्तियां:
हावेरी: 93 पद
धारवाड़: 91 पद
रायचूर: 47 पद
बेलगावी: 333 पद
शिवमोग्गा: 147 पद
यादगिर: 37 पद
बेंगलुरु ग्रामीण: 96 पद
दक्षिण कन्नड़: 73 पद
म्य्सुरू: 166 पद
हस्सन: 109 पद
कलाबुरगी: 331 पद
बीदर: 113 पद
आयु सीमा:
18 से 35 वर्ष तक. कर्नाटक सरकार के नियमों के तहत आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा.
ऐसे करें आवेदन:
इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स कर्नाटक सरकार के आंगनवाडी रिक्रूटमेंट पोर्टल anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग स्थानों के लिए आवेदन की तारीख अलग है. इसलिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग स्थ्सनों कि भर्ती कि आखिरी तारीख के लिए एक बार कर्नाटक सरकार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. ओवरऑल प्रक्रिया की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2021 है. इसलिए कैंडिडेट्स जल्दी आवेदन करें.