Home राष्ट्रीय आज सोना हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें अब क्या रह गए 10...

आज सोना हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें अब क्या रह गए 10 ग्राम सोने के रेट?

53
0

अंतरराष्ट्रीय हाजिर कीमतों में नरमी के रुख के बाद 27 जुलाई को भारतीय बाजारों में सोना सपाट कारोबार (Gold Price Today) कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त का सोना कीमतों (Gold rate today) में 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,450 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सितंबर का चांदी वायदा 0.22 फीसदी की गिरावट (Silver rate) के साथ 66,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फेड के अधिकारी अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि एक मजबूत अमेरिकी रिकवरी और एक अंतिम नीतिगत (eventual policy) बदलाव की उनकी योजना चल रही है.

47,100 रुपये रह सकता है सोना
घरेलू मोर्चे पर, MCX सोना अगस्त में 47,300-47,100 रुपये के स्तर पर रह सकता है. MCX सिल्वर सितंबर को 66,600 के स्तर के पास समर्थन है, जहां इसे 67,300-68,000 रुपये के पास प्रतिरोध देखने को मिल सकता है. पीली धातु की कमजोर मांग को प्रोत्साहित करने के लिए, डीलर भारत में सोने पर भारी छूट दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में इस कीमती धातु पर डीलर डिस्काउंट एक महीने के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है.

अलग-अलग शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,787, 8 ग्राम पर 38,296, 10 ग्राम पर 47,870 और 100 ग्राम पर 4,78,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,870 पर बिक रहा है. अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,220 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,870 और 24 कैरेट सोना 47,870 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,250 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,950 रुपये है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,200 और दिल्ली में 24 कैरेट 49,310 रुपये पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here