पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे ने पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और शरद पवार को जानकारी दी. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी. सूत्र ने बताया कि दो पूर्व रक्षा मंत्रियों के पास हालात को लेकर कुछ स्पष्टीकरण और संदेह थे जिन्हें सीडीएस और सेना प्रमुख द्वारा स्पष्ट किया गया.
गौरतलब है कि गतिरोध को खत्म करने के लिए आखिरी बार भारत और चीन के बीच डिजिटल माध्यम से सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 22वीं बैठक 25 जून को हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से जुड़ी स्थितियों पर खुलकर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों पक्ष टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए परस्पर स्वीकार्य समाधान की खातिर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए थे.