मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को बारिश (Rain In North India) का अनुमान जताया है. विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. उसके मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान और पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में फैल गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अब जैसलमेर, नागौर, भरतपुर, अलीगढ़, करनाल और गंगानगर से होकर गुजर रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इन परिस्थितियों के प्रभाव में अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा, ‘पिछले तीन दिन से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुरवाई हवाओं के चलने से बादलों का दायरा बढ़ गया और पिछले चौबीस घंटे में कई स्थानों पर बारिश हुई. दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान, पंजाब के अधिकतर स्थानों के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और स्थानों पर दस्तक दे चुका है.’
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि राष्ट्रीय राजधाानी में शनिवार से दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बादल छाये हुए हैं, हवा का रुख बदल गया है और नमी वाली पुरवाई हवाएं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अभी तक वर्षा नहीं हुई. यह बहुत असाधारण स्थिति है. महापात्र ने कहा कि दिल्ली में मॉनसून को लेकर सभी स्थितियां बनी हुई हैं और जैसे ही बारिश होती है, मॉनसून के आगमन को लेकर घोषणा की जाएगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले कहा था कि दिल्ली में 15 जून को मॉनसून आ जाएगा, लेकिन बाद में उसने अपने पूर्वानुमान में बदलाव कर दिया. पांच जुलाई को आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 10 जुलाई तक दिल्ली पहुंचने के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं. हालांकि 10 जुलाई से बारिश नहीं हुई है.