जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सरकारी कर्मचारियों की हालिया बर्खास्तगी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का काम जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को लूटने के लिए किया गया था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने चिनाब वैली क्षेत्र के दौरे पर आईं महबूबा मुफ्ती के हवाले से कहा, ऐसा लगता है कि अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के पीछे एकमात्र मकसद जम्मू-कश्मीर को लूटना था. चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स में बाहर से आए लोगों को टॉप पोजिशन दिया जा रहा है. हमारा पानी और बिजली बाहर जा रही है. हमारे ट्रांसपोर्टर मुश्किल में हैं. उन्हें टोल टैक्स और अधिक का भुगतान करना होगा.