Home महाराष्ट्र मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दो हफ्ते में डोर टू डोर कैंपेन से...

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दो हफ्ते में डोर टू डोर कैंपेन से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना

64
0

पिछले दो हफ्तों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने बकाया ट्रैफिक जुर्माना राशि वसूलने के लिए डोर टू डोर अभियान (Door to Door Drive) चलाया. इस अभियान में पुलिस ने पिछले दो हफ्ते में 1 करोड़ रुपये की राशि वसूल की है. दरअसल वाहन चालकों पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का जुर्माना काफी लंबे समय से पेंडिंग था, ऐसे में भुगतान हासिल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को डोर टू डोर कैंपेन शुरू करना पड़ा.

इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के दो कांस्टेबल बॉडी कैमरा के साथ लोगों के घर पहुंचे और जुर्माने का भुगतान करने को कहा. एक अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य उन 25 हजार लोगों तक पहुंचना है, जिन पर ट्रैफिक पुलिस का 120 करोड़ बकाया है. हालांकि शहर में ई-चालान सुविधा शुरू होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालकों से जुर्माना प्राप्त करने में दिक्कत महसूस हो रही है.

बता दें कि पहले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही जुर्माना वसूल लेते थे. लेकिन, अब चालान सीधे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के पास जाता है, जिससे पुलिस को जुर्माना राशि वसूलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here