आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को सुरक्षा बलों ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हुए अनेक हमलों में शामिल था. नदीम को श्रीनगर में उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब अल्टो कार में सवार होकर जा रहा था. खबर ये भी है कि नदीम के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
2018 से नदीम आतंकी गतिविधियों में शामिल था और जम्मू कश्मीर पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया,‘‘ लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार. वह हत्या के कई मामलों में शामिल था. हमारे लिए बड़ी कामयाबी.’’
कुमार ने गिरफ्तारी के संबंध में और जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शहर के बाहरी इलाके पारिमपुरा में एक जांच चौकी पर अबरार और अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया. सुरक्षा बलों ने उनके पास से एक पिस्तौल और हथगोला बरामद किया. पुलिस के अनुसार, अबरार लावेपुरा में इस वर्ष की शुरुआत में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या में शामिल था.