वॉशिंगटन, अमेरिका के एक सांसद ने साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की संघीय जांच में बाध पहुंचाने का आरोप लगाते हुए देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग (आर्टिकल ऑफ इम्पीचमेंट) प्रस्ताव पेश दिया है। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव पेश किया जा रहा हो। ट्रंप ने इसी साल 20 जनवरी को अमेरिका के 45 वे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। अक्सर पाकिस्तान को लेकर अपने कड़ रुख के लिए पहचाने जाने वाले कैलिफोर्निया से डेमोक्रैटिक सांसद ब्रैड शेरमन ने टेक्सास के सांसद अल ग्रीन के साथ मिलकर बड़े अपराधों और खराब आचरण के लिए ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है, इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिनिधि सभा को इसे बहुमत से पारित करना होगा। ट्रंप की रिपब्ल्किन पार्टी के पास मौजूदा प्रतिनिधि सभा में 46 मतों की बढ़त है और इसकी यह संभावना कम है कि उनकी पार्टी के सांसद इस महाभियोग प्रस्ताव पर वोट देंगे।