नई दिल्ली, केंद्र सरकार एलईडी की तर्ज पर अब एनर्जी एफिशिएंट एयरकंडीशनर (एसी) बेचने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सरकार इन एससी को ईएमआई पर बेचने पर भी विचार कर रही है। हालांकि अभी इन एसी की कीमत काफी ज्यादा है, ऐसे में इन्हें सरकारी बिल्डिंग, एटीएम पर ही लगाया जाएगा। बिजली कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर ईईएसएल ने एक लाख एसी खरीदे हैं। बता दें कि इस एसी ने चालीस फीसदी बिजली की बचत होती है। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के एक अधिकारी का कहना है कि एनर्जी एफिशिएंट एसी का बाजार बहुत कम है। जो फाइव स्टार एसी मौजूद हैं, उनकी रेटिंग 3.7 है, जबकि हम चाहते हैं कि 5.3 रेटिंग के एसी का चलन देश में बढ़े। ये एसी 40 फीसदी बिजली बचाते हैं। अभी इस तरह के एसी की कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपए के बीच है। एलईडी बल्ब स्कीम की तर्ज पर बाजार में डिमांड क्रिएट करने के लिए हमने 1 लाख एसी खरीदे। लेकिन हम जानते हैं कि इस कीमत पर अभी पब्लिक एसी नहीं खरीदेगी, इसलिए ये एसी अभी सरकारी बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन, एटीएम में लगा जा रहे हैं। इसके बाद जो टेंडर जारी किया जाएगा, उसमें रेट कम होने की पूरी उम्मीद है। सितंबर तक इन एसी की सप्लाई की जाएगी, इसके बाद नए प्रोक्योरमेंट की तैयारी की जाएगी। अगला प्रोक्योरमेंट कितना होगा, इस पर अभी विचार चल रहा है, क्योंकि कीमत कम होने का सबसे बड़ा कारण बल्क में परचेज करना है। जितनी ज्यादा एसी खरीदे जाएंगे, उतना रेट कम होगा। और अगर रेट कम होता है तो इसका फायदा पब्लिक को मिलेगा। हालांकि पावर मिनिस्ट्री चाहती है कि ईएमआई पर एसी बेचे जाएंगे, इसका भी मॉडल तैयार किया जा रहा है।