Home लोकप्रिय खबरें तेजस्वी के मामले में जदयू की असमंजस स्थिति।

तेजस्वी के मामले में जदयू की असमंजस स्थिति।

276
0

पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जदयू ने राजद को अल्टीमेटम दिया है कि वो तेजस्वी यादव पर जल्द निर्णय लें, लेकिन इस पर राजद ने अब तक कोई फैसला नहीं दिया है। प्राप्त ख़बरों के अनुसार जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि जब राजद के नेताओं और विधायकों, जैसे शहाबुद्दीन और राजवल्लभ यादव सहित अन्य नेताओं पर जदयू ने जो स्टैंड लिया, उस पर सबने नीतीश की सराहना की, लेकिन जब बात तेजस्वी यादव पर आई है, तो अब नीतीश कुमार का फैसला गलत लग रहा है, उन्होंने कड़ा रूख दिखाते हुए कहा कि राजद तेजस्वी से जल्द इस्तीफा ले, इसके अलावा कोई चारा नहीं। वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुद्दे पर पार्टी ने यह भी साफ किया कि तेजस्वी अपने पद पर बने रहेंगे, किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे। वहीँ 27 अगस्त विपक्ष की रैली में रा.ज.द भी अपना पक्ष रखेगी। इधर तेजस्वी के सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों से दुर्व्यावर करने की बात पर दिल्ली के पत्रकार विरोध दर्ज करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here